सूरए अल माऊन मक्की या मदनी है और इसकी सात (7) आयतें हैं
ख़ुदा के नाम से (शुरू करता हूँ) जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है
क्या तुमने उस शख़्स को भी देखा है जो रोज़ जज़ा को झुठलाता है (1)
ये तो वही (कम्बख़्त) है जो यतीम को धक्के देता है (2)
और मोहताजों को खिलाने के लिए (लोगों को) आमादा नहीं करता (3)
तो उन नमाजि़यों की तबाही है (4)
जो अपनी नमाज़ से ग़ाफिल रहते हैं (5)
जो दिखाने के वास्ते करते हैं (6)
और रोज़ मर्रा की मालूली चीज़ें भी आरियत नहीं देते (7)
सूरए अल माऊन ख़त्म